गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कोई ऐसे ही जनरल वी के सिंह नहीं बन जाता,जब-जब देश में या विदेश में भारतीयों पर आपदा आई,पीएम मोदी की गुड वर्क में संकट मोचन के रूप में,स्थानीय सांसद जरनल वी के सिंह सामने आए,देश हो या विदेश हो,भारतीयों की जब भी कोई समस्या आती है,हनुमान के रूप में संजीवनी बूटी लेकर स्थानीय सांसद का स्वरूप सामने आता है। अभी हाल ही में उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने का कार्य भी,पीएम मोदी ने उनके कंधों पर भरोसा जताते हुए सौंप दिया। कोई ऐसे ही जनरल वी के सिंह नहीं हो जाता,देश प्रेम,मानव जाति प्रेम,नागरिकों की सुरक्षा उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है,देश का हर नागरिक उनके जज्बे को सैल्यूट करता है,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता पवन गोयल को शादी की सालगिरह पर सौरभ जायसवाल ने दी बधाई
गाजियाबाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जीडीए बोर्ड मेंबर पवन गोयल की शादी की सालगिरह पर पवन गोयल व श्रीमती