स्वदेशी पुलिया निर्माण के विरोध में नगर आयुक्त नगर से मिले दस पार्षद

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

निगम अधिकारी लिखित में मान चुके है कि पुलिया निर्माण अवैध फ़िर भी कार्यवाही से परहेज

पार्षदों ने एकमत से कहा अगर पुलिया निर्माण बन्द नही हुआ तो बोर्ड बैठक में बनेगा मुद्दा

विवेकानंद नगर नाले पर स्वदेशी पालिटेक्स कम्पनि लिमिटिड द्वारा नाले पर पुलिया निर्माण के विरोध में आज नगर निगम के दस पार्षदों ने आदित्य मलिक से मुलाकात की पार्षदों से ओर से स्थानीय पार्षद राजकुमार नगर ने नगर आयुक्त को बताया कि विवेकानंद नगर फ्लाईओवर के निकट बनने वाली पुलिया का बार-बार विरोध के बाद भी निर्माण कार्य नही रुक पा रहा है।नगर निगम ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या:40014023038194 पर शिकायत करने पर अधिशासी अभियंता ने पत्रांक:1543/2023-24 दिनांक:16-10-2023 शिकायत निस्तारण में आखया प्रस्तुत की है कि पुलिया निर्माण का कार्य स्वदेशी पालिटेक्स द्वारा कराया जा रहा है।जोकि उत्तरप्रदेश स्टेट इंद्रिस्टियल डवलेपमेंट कार्पोरेशन की देख रेख में हो रहा है।
नगर निगम के नाले पर उत्तरप्रदेश राज्य औधोगिक विकास प्रधिकरण के देखरेख में पुलिया निर्माण कैसे हो सकता है।इस संदर्भ में उत्तरप्रदेश राज्य औधोगिक विकास प्राधिकरण से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना मांगी गयी जिस पर जन सूचना अधिकारी/उप महाप्रबंधक (सिविल) ने पत्रांक सं0712/यूपीसीडा/डी. जी.एम.(सि.)/ सीडी-1/गा. बाद दिनांक:06-11-2023 के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई है कि स्वदेशी पालिटेक्स कंपनी लिमिटेड द्वारा नाले पर किए जा रहे पुलिया के निर्माण कार्य की देखरेख यूपीसीडा द्वारा नही की जा रही है।तथा यूपीसीडा द्वारा उक्त नाले पर पुलिया का निर्माण करने की अनुमति नही दी गयी है।क्योंकि यह नाला यूपीसीडा के क्षेत्रान्तर्गत नही आता है।
नगर निगम के नाले पर पुलिया निर्माण की नियामवली जानने के उद्देश्य से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जन सूचना अधिकारी नगर निगम से सूचना मांगी गयी जिस पर जन सूचना अधिकारी/अधिशासी अभियंता ने पत्रांक:176/निर्माण/2023-24 दिनांक:30-10-2023 के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई है कि निर्माण विभाग द्वारा किसी व्यक्ति/संस्था को नाले पर लेंटर डालने की अनुमति नही दी जाती है।
नगर निगम के सम्बंधित अधिकारी अवैध रूप से हो रहे पुलिया निर्माण को रुकवाने के बजाए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे है।
महोदय इस पुलिया निर्माण से विवेकानंद नगर में प्रतिदिन दुर्घटनाएं होने का डर है इस लिए इस पुलिया निर्माण को रोके जाना अतिआवश्यक है।सभी पार्षदों ने एक मत से नगर आयुक्त से मांग की कि जनहित में उक्त पुलिया निर्माण को तत्काल रुकवाने की कृपा करें व बार-बार कहने के बाद भी पुलिया निर्माण न रुकवापाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें।
नगर आयुक्त से मिलने वालों में मनोज त्यागी पार्षद,वीरेंद्र त्यागी पार्षद नीरज गोयल पार्षद शीतल चोधरीं पार्षद,,अमित त्यागी पार्षद ,प्रवीण कुमार (मुलायम) पार्षद,पवन गौतम पार्षद,उदित मोहन पार्षद,राजकुमार राजू व स्थानीय निवासी साथ रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,उधान प्रभारी डाँ.अनुज,सम्प्पत्ति अधिकारी भोकानाथ व अधिशासी अभियंता फरीद जैदी से मौके का मुआयना कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा: विजय चौधरी

   गाजियाबाद।  कांग्रेस नेता विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा ने  मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान में भाजपा ने जीत दर्ज की हो लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान,

Read More »

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा : कन्हैया पंडित खटाना

गौतम बुद्ध नगर   ग्रेटर नोएडा भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हैया पंडित खटाना ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जनजाति और गौरव दिवस

Read More »

श्रीमहंत नारायण गिरि की मेहनत, लगन व तपस्या ने फिर बढाया देश का गौरव

डॉ० खेमराज रेग्मी को श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय का 2021 का सर्वश्रेष्ठ छात्र चुना गयाविश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी

Read More »

कुलदीप चौहान एवं श्रीमती चौहान को दी शादी की सालगिरह पर बधाई

गाजियाबाद शहर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह के प्रतिनिधि कुलदीप चौहान की शादी की सालगिरह पर परिवार के सभी सदस्यों ने

Read More »

डीसीपी महानगर निपुण अग्रवाल को प्रमोशन करते हुए बनाया एसपी हाथरस –

 गाजियाबाद। उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्याय एवं समाजसेवी  अजय गुप्ता ने कहा अधिकारी को आते जाते ही रहते हैं,पर कुछ अधिकारी अपने व्यवहार,कार्य कुशलता

Read More »