आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को हमारे विद्यालय राणा प्रताप हा० सै० स्कूल, लोहिया नगर, गाजियाबाद में भारतीय एकता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती मनाई गयी इसके अन्तर्गत विद्यालय में पटेल जी की तस्वीर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० पूनम शिशौदिया जी द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया गया जिसमें प्रधानाचार्या सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्या डा० पूनम शिशौदिया जी ने शिक्षकगण एवं छात्रछात्राओं को देश की अखंडता एवं सदभावना की शपथ दिलाई तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं कात्यानी, माही पवार, सूरज, आयुष तिवारी, महवीश एवं नमरा खानम द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० पूनम शिशौदिया जी ने सरदार बल्लभभाई पटेल के प्रति बच्चों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किये और बताया कि वह न केवल अपने युग के लोगों के लिये बल्कि युवाओं के लिये भी प्रेरणा का स्त्रोत थे अतः हम सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए अमीर, गरीब, एवं जाति का

भेदभाव नही करना चाहिए।