भारत के महान सपूत . देश की एकता एवम अखंडता के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले महा पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सारा देश उन्हे श्रद्धा पूर्वक नमन कर रहा है।
अद्वितीय प्रशासनिक क्षमता के धनी देश भक्त सरदार पटेल ने रियासतों को आजादी के समय भारत में विलय कराने में ऐतिहासिक भूमिका निर्वहन की। कश्मीर में पाकिस्तानी आक्रमण को पीछे धकेलते हुए जब आगे बढ़ रहे थे तो नेहरू ने युद्ध विराम न किया होता तो आज p o k की समस्या नहीं होती।
उस महापुरुष को देश का प्रधान मंत्री बनने में कुटिल नीति की उपयोग न किया तो देश को प्रथम प्रधान मंत्री के रूप में सशक्त बनाने हेतु सरदार पटेल मिलें होते।
स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन
लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के