करवा चौथ पर बाजार में खूब रही भीड़:

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp


 गाजियाबाद। आज यानि  एक दिसंबर 2023 को ही करवा चौथ है। इसके लिए दिल्ली समेत देश भर के बाजारों में खूब भीड़ दिखाई दे रही है। इस त्योहारों के लिए महिला-पुरूष जम कर खरीदारी कर रहे हैं। इस साल बाजारों में पिछले साल के मुकाबले रौनक भी ज्यादा दिखाई दे रही है। कारोबारियों का कहना है कि इस साल करवा चौथ त्योहार पर देश भर में करीब 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। सिर्फ दिल्ली की बात करें तो यहीं करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये की बिक्री होने वाली है। यदि ऐसा हुआ तो इस अवसर पर बिक्री के पुराने सारे रिकार्ड टूट जाएंगे। कंफेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि करवा चौथ की लोकप्रियता दिनों-दिनो बढ़ रही है। पहले उत्तर भारतीय ही इसे मनाते थे। अब तो पुरबिये और दक्षिण भारतीय भी इस त्योहार को मनाने लगे हैं। इस दिन पहले सिर्फ महिलाएं व्रत रखती थीं। अब पुरूष भी व्रत रखने लगे हैं। भारत में यह त्यौहार सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत रख अपने पति की दीघार्यु की कामना करती हैं और रात्रि में चंद्रमा के दर्शन एवं पूजा कर अपना व्रत खोलती हैं। दिन में महिलाएं करवा देवी की पूजा करती हैं और करवा माता की कथा कहकर अपने पति की लंबी उम्र और परिवार को सुखी रहने की दुआ करती हैं। पिछले कई दिनों से करवा चौथ के त्योहार की लेकर दिल्ली एवं देश के बाजारों में महिलाओं की गहमागामी काफी काफी बढ़ी है। कारोबारियों का कहना है कि अब जबकि इस त्योहार के लिए केवल दो दिन ही रह गये हैं तो आज और कल बाजारों में करवा चौथ के बड़े पर्व को मनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बाजारों में आयेंगी। बताया जाता है कि इसके लिए दुकानदारों ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। करवा चौथ पर लोग ज्वैलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री,साड़ियां, पूजा कैलेंडर एवं पूजा सामग्री जिसमें पूजा हेतु करवा, छलनी, दीया, फूलबत्ती तथा पूजा से जुड़ी अन्य सामग्री की खरीदारी करते हैं। ज्यादातर महिलाएं कथा की किताब और दीपों की भी खरीदारी करती हैं। इसके अलावा, श्रृंगार की वस्तुओं में कांच की लाल चूड़ियां, बिछिया, पायल, लाकेट एवं चूड़ा सहित विभिन्न प्रकार की करवे की थाली खरीदे जाते हैं। इस बार चांदी से बने करवे भी बाजार में उपलब्ध हैं जिनकी मांग अधिक होने की उम्मीद है।  करवा चौथ के पर्व पर मेहंदी लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए देश भर में इस अवसर पर मेहंदी का बड़ा कारोबार होता है। बाजारों, मंदिरों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मेहंदी लगाने वाले बैठ जाते हैं और उनसे मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं की लाइन लगी रहती है। दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर एक ऐसी जगह है जहां हजारों महिलाएं हाथों में मेंहदी लगवाती है।अब तो ब्यूटी पार्लरों में भी करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी लगाने के विशेष प्रबंध किए जाते हैं वहीं बड़ी मात्रा में घरों में भी मेहंदी लगाने वालों को बुलाया जाता है जिसमें न केवल स्त्री बल्कि पुरुष भी शामिल हैं। इस बार मेंहदी लगाने का रेट भी बढ़ा हुआ बताया जाता है। नोएडा के सेक्टरों में एक हाथ में मेंहदी लगाने के 200 रुपये लिए जा रहे हैं।

स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन

लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के

Read More »

सपा के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने रक्षा मंत्रालय को लिखा पत्र

box रक्षा मंत्रालय की जमीन की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से हजारों महिलाओं, बच्चोंऔर आदमियों के सामने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से जीवन-यापन और रात में भयंकर

Read More »

मोटापे से होने वाली बीमारियों का उपचार सम्भव- डॉ आशीष गौतम

-मैक्स अस्पताल ने जागरूकता सत्र का किया आयोजन बुलंदशहर। मोटापा, टाइप-2 डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (ओ एस ए) जैसी बढ़ती चिंताओं पर

Read More »

मिजोरम राज्य के महामहिम,डॉक्टर जनरल वीके-सिंह को राजमहल में चीफ जस्टिस विजय विश्नोई ने गोपनीयता की शपथ दिलवाई

 गाजियाबाद। समाजसेवी एवं उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि मिजोरम राज्य के नए गवर्नर डॉक्टर जनरल वी-के-सिंह को राजमहल में मुख्य

Read More »

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दिया विदाई समारोह में सफलता हेतु ”नो पेंडेंसी” का मंत्र

गाजियाबाद। जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अपने कार्यालय पर प्रतिदिन की तरह कार्यदिवस पर सुबह 10:00 बजे से ही जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान

Read More »

डॉ बीपी त्यागी ने ठंड मौसम में गरीबों को बेघर करने पर सत्ता पक्ष पर साधा निशाना

विपक्षी दल सत्ता दल के सामने घुटने टेंक दिए हैं गाजियाबाद। लाइन पर क्षेत्र में मिलिट्री को भूमि पर अतिक्रमण हटाए जाने और ठंड के मौसम

Read More »