गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जहां शहर में वृहद स्तर पर फॉगिंग कराने तथा एंटी लारवा छिड़काव करने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश को दिए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु भी आदेशित किया है जिसके क्रम में जिला मलेरिया विभाग, तथा नगर निगम मिलकर मलेरिया के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा हैl संक्रामक रोगों से बचाव हेतु न केवल विभागीय अधिकारी ही कार्यवाही कर रहे हैं बल्कि जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिल रहा है नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राकेश गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा वार्डों में संक्रामक बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाकर बैठक की जा रही हैं, जिसके क्रम में अहिंसा खंड इंदिरापुरम वार्ड संख्या 99 वार्ड संख्या 98 मे आरडब्ल्यूए पदाधिकारी के साथ बैठक की गई जिसमें जनप्रतिनिधि गण के रूप में अभिनव जैन, पार्षद डॉ अनिल तोमर भी उपस्थित रहेl नगर निगम के अधिकारी महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश द्वारा डोर टू डोर जाकर स्वयं एंटी लारवा छिड़काव की मॉनीटरिंग भी की, विजयनगर प्रताप विहार में अन्य क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया, हॉटस्पॉट पर नगर निगम अधिकारी फागिंग व एंटी लारवा का विशेष अभियान चला रहे हैं जन सहयोग से नगर निगम संक्रामक रोकथाम में वृहद स्तर पर कार्य कर रहा है जो की सराहनीय हैl
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने रजत जयंती समारोह की घोषणा की
साहिबाबाद – औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के निदेशक डॉ. अजय कुमार ने