गाजियाबाद। मोदीनगर में विद्यापुर गांव निवासी अधिवक्ता के बेटे अखिल कुमार ने सिविल जज बनकर अपना व परिजनों का नाम रोशन किया। अखिल कुमार ने पहले ही प्रयास में यूपीपीएससी जे की परीक्षा पास कर सफलता प्राप्त की। बुधवार रात को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अखिल के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। विद्यापुर गांव निवासी अखिल कुमार के पिता संजीव कुमार गांव में खेती करने के साथ गाजियाबाद कोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं। अखिल ने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई नगर के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से की। बाद में उन्होंने मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा सीसीएस यूनिवर्सिटी के मेरठ कॉलेज से एलएलएम किया। अखिल के दादा चौधरी हरवीर सिंह सहकारी गन्ना विकास समिति मोदीनगर के अध्यक्ष रहे चुके हैं। अखिल कुमार के चाचा अमित कुमार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं। अखिल के दादा हरवीर सिंह ने बताया कि उन्हें व पूरे परिवार को इस उपलब्धि की खुशी है। किसान का पोता जज बनकर लोगों का इंसाफ करेगा। इस अवसर पर चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी, विधायक डॉ. मंजू शिवाच, डॉ. देवेंद्र शिवाच, पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली, भाजपा नेता सत्येंद्र त्यागी, स्वदेश जैन व अन्य गणमान्य लोगों ने अखिल को बधाई दी।
