शत्रु संपत्ति जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहा धरना और कार्मिक अनशन आज 22 में दिन भी जारी रहा आज अध्यक्षता कालू चेयरमन ने कि वह कार्मिक अनशन बैठने वालों में मुकेश कन्हैयालाल सतबीर प्रजापति सुबह सिंह नगर व राकेश रहे संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बबली गुर्जर ने कहा कि रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर भी पीड़ितों को तहसील में धरने पर बैठना पड़ रहा है और प्रशासन आंदोलनकारी की शुद्ध नहीं ले रहा है और जनप्रतिनिधि भी मौन है समय आने पर जनता वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी मोर्चा के महासचिव राहुल गुर्जर नवीन जैन देव शर्मा उत्तम प्रधान देवी शरण शर्मा सुंदर गुर्जर राजू गुर्जर रतन सिंह आदि मौजूद रहे
