कब्जे से लूटा मोबाइल फोन, नगदी व कागजात बरामद
गाजियाबाद। वादी गुलजार पुत्र बाबु निवासी गली नं 1 मकान नं 1 गांव महाराजपुर थाना लिंकरोड गाजियाबाद की लिखित तहरीर के आधार पर आवेदक के पिता बाबू को पकडकर सरपर ईट मारकर घायल कर लूट करने के सम्बन्ध मेंअभियुक्तगण मोहन पुत्र दानसिंह निवासी जुल्फे का मकान महाराजपुर,.नत्थु पुत्र भगतसिंह निवासी साई मन्दिर के पास सविता बिहार दिल्ली, प्रकाश पुत्र रामु नि0 साई मन्दिर के पास सविता बिहार दिल्ली के विरूद्ध अभियोगपंजीकृत कराया था । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस की मदद व मुखविर की सूचना पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तगण.मोहन पुत्र दान सिहं निवासी धारगढ गैरसन जिला चमोली उत्तराखण्ड हाल पता जुल्फे का किराये का मकान ग्राम महाराजपुर थाना लिंकरोड गाजियाबाद,नत्थू पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम मढीगम थाना मगलापुर जिला काठमाण्डू नेपाल हाल पता साँई मन्दिर के पास सरिता बिहार थाना विवेक बिहार दिल्ली, प्रकाश पुत्र रामू निवासी फुटपाथ साँई मन्दिर के पास सरिता बिहार थाना विवेक बिहार दिल्ली को आनन्द रेलवे लाईन पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभिगण के कब्जे से लूटा गया 1मोबाइल फोन, नकदी व पैनकार्ड आदि व 1 चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया ।