आज दिन भर मैं अपने व्यक्तिगत कामो मे व्यस्त था और इस व्यवस्ता में मुझे हर एक जाति धर्म के लगभग 50 से 60 व्यक्तियों से मिलना हुआ।
खासबात ये रही कि इन लोगो को जब पता चला कि मैं कांग्रेस से हु तो इन 50 से 60 लोगो में 20 से 30 गैर राजनैतिक लोगो ने छूटते ही मुझसे कहा कि अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का समय आने वाला है लोग दूसरी पार्टियों से थक चुके है यहां पर मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस के बारे में ऐसा कहने वाले पिछले कुछ दिनों से बहुत से लोग मिल रहे है आश्चर्य की बात तो ये है कि आज ऐसा कहने वालों में एक प्रशासनिक अधिकारी भी था जिसका नाम लिखना उचित नही है।
इस समय लोग हमें पसंद कर रहे है और हम कांग्रेसी वाट्सअप ग्रुप पर घर बैठ कर एक दुसरो को गालियां दे रहे है जिसको अगले दिन अखबार वाले मजे से लिख रहे है कुछ कांग्रेसी तो ऐसे जो सुबह उठते ही अखबार में कांग्रेस संगठन के खिलाफ खबर ढूंढते है और अगर खबर संगठन के खिलाफ है तो फिर उसे पूरे दिन फैलाते है
भाई हाथ जोड़ कर निवेदन है कि अगर कांग्रेस के लिए घर से निकल कर कुछ अच्छा न कर सको तो कम से कम खुले मंचो पर वाट्सअप के माध्यम से नुकसान तो मत करो क्योंकि इस समय आदरणीय Rahul Gandhi जी और दीदी Priyanka Gandhi Vadra जी भाजपा को सत्ता से उखाड़ने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा चुके है इस बात को हमें समझना चहिए कि भाजपा ने हमारे दोनो नेताओ से उनके घर तक छीन लिए है और हम सिर्फ वाट्सअप और फेसबुक पर एक दूसरे पर डंडे पैल रहे है।
