साहिबाबाद भाजपा नेता एडवोकेट राजीव गुर्जर ने रविवार को शहीद विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि पर माला अर्पण करते हुए उन्हें नमन किया राजीव गुर्जर एडवोकेट के साथ में मुख्य रूप से जगत सिंह नागर, मास्टर ज्ञानचंद कसाना, मास्टर राजपाल कसाना, उदय सिंह नागर, शालिनी सोलंकी, तरुण बैसला, प्रमोद बैंसला, नवीन बैंसला, हर्ष बैसला, मनीष, अमित मावी, गोलू खारी, राहुल बैसला, सचिन खारी, के अलावा अन्य लोगों ने भी शहीद विजय सिंह पथिक को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
मेघना बंसल ने मेयर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरबिलास गुप्ता के नाम पर राजनगर सड़क का नाम रखने की माँग की
आज अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ का एक ग्रुप ज़िला प्रभारी अधिवक्ता विष्णुदीप गर्ग के नेतृत्व में शहर मेयर सुनीता दयाल जी से मुलाक़ात की