
गाजियाबाद। 30 मई को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के समरसता अभियान को सफल बनाने को लेकर रालोद के पूर्व क्षेत्रीय महासचिव सुशील तेवतिया के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 30 मई को महरौली गांव में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समरसता अभियान की शुरू आत करेंगे। सुशील तेवतिया ने कहा कि जयंत चौधरी के जन समरसता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि समरसता अभियान के तहत किसानों व गरीबों की समस्याएं सुनी जाएगी।