आज गाजियाबाद स्थित श्री साईं सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन बाबा की रसोई चलाई जा रही है।ट्रस्ट द्धारा प्रतिदिन भंडारा चलता है जो 1:00 बजे बाबा जी का भोग लगा करके,आर्य नगर फवारा चौक पर वितरण किया जाता है, आज इस संस्था का 5 वर्ष पूरे हुए।आप सभी के सहयोग से इस संस्था के जुड़े हुए कार्यों से जरूरतमंदों को लाभ मिलता है। जो इसके हकदार है इस संस्था द्वारा प्रतिदिन भोजन वितरित किया जाता है।इस संथा द्धारा जिन बच्चों को किसी भी स्कूल का बुक चाहिए, वह उपलब्ध कराया जाता है गरीब कन्याओं का विवाह किया जाता है। और जगह जगह चिकित्सक कैंप लगाए जाते हैं। इस संस्था का उद्देश्य है कि हम ज्यादा जगह जरूरतमंदों के काम आ सके जो की उनको लाभ मिल सके, आप सबके सहयोग से यह संभव हो पाया है। महंत विजय गिरि जी ने बताया कि आज श्री साईं सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट 5 वर्ष पूरे कर चुका, सभी समिति के मेंबर व सभी सहायिगियो का श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट आपका बहुत-बहुत आभार प्रकट करती है और धन्यवाद कहती है इस संस्था को और आगे ले जाए ताकि जिसे भी इसकी जरूरत है उन्हें फायदा पहुंचाया जाए। संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार,अजय गुप्ता, चौ, मुकेश,कालू भाई,जगन लाल,सभी ने पांच वर्ष पूरा होने पर आभार व्यक्त किया।
