रोटरी क्लब गाजियाबाद द्वारा श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों को 40 टेबलेट प्रदान किए-

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

 
गरीब बच्चों की सहायता के लिए अन्य लोगों को साथ आना चाहिए: सरदार मंजीत सिंह

 गाजियाबाद। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर में रोटरी क्लब के गवर्नर ललित खन्ना अन्य पूरी रोटरी क्लब वसुंधरा की टीम ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के नौवीं दसवीं के बच्चों को 40 टेबलेट देने का कार्य किया। कॉलेज के चेयरमैन सरदार मनजीत सिंह ने विचार रखते हुए जिंदगी के अंधेरे को हटाने में जो मददगार बनते हैं  उन्हीं के कदमों को हम दिल से सलाम करते हैं समय समय पर आकर वह मदद हमारे बच्चों की करते हैं हम भी खड़े होकर उनका सत्कार करते हैं धरती पर  उतर कर जो बच्चों की जिंदगी में रोशनी  फैलाते हैं उन्हीं की जिंदगी की दुआ हम परमात्मा से करते हैं। भाषण तो देती है दुनिया  रोटरी धरती पर काम करती है गरीब बच्चों की मदद कर जिंदगी की राह बदलती है वही जगह पूजा स्थल बन जाता है जहां कोई कुछ बांटने  आता है जिंदगी सवार देना किसी गरीब की उसकी इबादत  में आता है। मनजीत सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में भी श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों को 8 9 साइकिल देने का और उसके साथ-साथ पिछले माह 25 सिलाई मशीन देने का कार्य भी किया है पूरी प्रबंध समिति की तरफ से पूरे स्टाफ की तरफ से  रोटरी क्लब वसुंधरा का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। ललित खन्ना गवर्नर रोटरी क्लब ने कहा गरीब बच्चों की मदद कर जो सुकून मिलता है उस सुकून की कोई कीमत नहीं होती आगे भी इसी तरह रोटरी क्लब बच्चों के बीच में हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है तैयार रहेगा रोटरी क्लब वसुंधरा व अन्य पदाधिकारी शरद जैन अनीता महेंद्रु सुधीर त्यागी प्रमोद जैन अजय गर्ग विजय भूषण प्रिंस अग्रवाल योगेंद्र सिंह बग्गू कॉलेज के प्रबंधक गुरजीत सिंह  हंस पाल प्रधानाचार्याअर्चना रस्तोगी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया अत: उन्हें सम्मानित किया। मनजीत सिंह ने एक बार फिर रोटरी क्लब वसुंधरा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी रोटरी क्लब हमारे बच्चों को इसी तरह मदद देता रहेगा।

सिद्ध पीठ प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया खीर का भंडारा

 सिद्ध पीठ प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं मंदिर के महंत श्री विजय गिरी जी महाराज द्वारा भक्तों एवं गरीबों को खीर का भंडारा वितरण

Read More »

आई टी एस इंन्स्टीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में मुंबई इंडियंस के फियिथेरेपिस्ट द्वारा कार्यशाला का आयोजन

मुरादनगर   आई टी एस इंन्स्टीटयूट आफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज, मुरादनगर में ’’काईनेसियो टैपिंग और खेल के दौरान आई चोटों केे ऑन फील्ड उपचार पर

Read More »

प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गाजियाबाद की तरफ से वयोवृद्ध महिला शार्प शूटर रेनू बाला चौहान ने .22 बोर की पिस्टल पर अपने हाथ आजमाये

प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में गाजियाबाद की तरफ से वयोवृद्ध महिला शार्प शूटर रेनू बाला चौहान जी ने .22 बोर की पिस्टल पर अपने

Read More »

सरार्फा एसोसिएशन के अध्यक्ष, राज किशोर गुप्ता को मिला सम्मान पत्र-

समाजसेवी अजय गुुप्ता ने दी बधाई  गाजियाबाद।  परांडा ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड आर्ट गैलरी द्वारा, राज किशोर गुप्ता चेयरमैन सरार्फा एसोसिएशन को,शहर गाजियाबाद में अत्याधिक सेल्स

Read More »

पूर्व जिलाध्यक्ष महेश अग्रवाल के निवास पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एवं सांसद जनरल वीके सिंह

महेश अग्रवाल  ने किया फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष  भूपेंद्र चौधरी  एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार (लोकसभा

Read More »