गाजियाबाद। सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे आॅनलाइन समर कैंप में मेहंदी डिजाइन और चिकनी मिट्टी का कार्य कराया गया। राखी शर्मा ने छात्रों को रंगीन चिकनी मिट्टी से विभिन्न प्रकार की डिजाइन ,खिलौने ,गणेश की मूर्ति ,पशु ,पक्षियों की आकृतियां बनाई। छात्रों ने भी घर से उपरोक्त कलाकृति बनाकर के व्हाट्सएप की। मेहंदी डिजाइंस के अंतर्गत पूजा शर्मा ने छात्रों को मेहंदी के विभिन्न डिजाइन्स को छात्रों को आॅनलाइन समझाया और मेहंदी के कीप के द्वारा हाथ रचाने की कला बच्चों समझाई।छात्रों ने भी बहुत तन्मयता से कला पेपर पर और हाथों पर बनाकर के प्रत्युत्तर दिया। छात्र-छात्राओं की माताओं ने भी मेहंदी डिजाइन को बहुत पसंद किया और सकारात्मक प्रतिफल प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि छात्रों और अभिभावकों को सकारात्मक उद्देश्य की प्राप्ति के लिए और पाठ्योत्तर क्रियाकलापों के द्वारा शैक्षिक प्रतिफल प्राप्त करने के लिए समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
विदेशों में बज रहा है भारत का डंका: विजय धामा
गाजियाबाद। भाजपा नेता विजय धामा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का जबरदस्त विकास हो रहा है तो पीएम नरेंद्र