मोदी-योगी की तरह लड़कर अपना राजनीतिक अधिकार पाई, जनता ने त्रिशूल को ही ‘फूल’ करार दे दिया: कुसुम मनोज गोयल

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp

ट्रांस हिंडन में बीजेपी की लहर रही, लेकिन कौशाम्बी में ‘ भगवान श्रीराम के ‘कमल’ ने भगवान शिव के ‘त्रिशूल’ को थाम लिया और हमलोग धन्य हो उठे, सबके मुखकमल खिल उठे

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1 साउथ साइड में वहां के आरडब्ल्यूए द्वारा नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर वार्ड नम्बर 72 की नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षद कुसुम मनोज गोयल, वार्ड नम्बर 76 के नवनिर्वाचित बीजेपी पार्षद गौरव सोलंकी, वार्ड नम्बर 89 के निर्विरोध निर्वाचित बीजेपी पार्षद राजकुमार भाटी, वार्ड नम्बर 97 से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा पार्षद श्री भगवान अग्रवाल एवं वार्ड नम्बर 77 से तीसरी बार निर्वाचित भाजपा पार्षद नीलम भारद्वाज आदि का स्वागत बड़ी धूमधाम से समारोहपूर्वक क्षेत्र के लोगों ने किया।

इस अवसर पर सभी पार्षदों ने अपनी-अपनी बात रखी। लेकिन एक पार्षद ऐसी थीं जिसने कहा कि मेरा सिंबल तो महादेव का त्रिशूल था। मेरे पास मोदी-योगी का सिंबल नहीं था, लेकिन मैंने मोदी-योगी से सीख ली कि लड़ कर अपने अधिकार को प्राप्त करो। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि आपने काम किया है। आप लगातार पांच साल से सबके संपर्क में बने रहे। बावजूद इसके बीजेपी पार्टी ने गलत निर्णय लिया है और जनता के सहयोग से इसे सुधरवाना है। क्योंकि असली भाजपा तो यहां की सजग जनता है। इसलिए आप संघर्ष करिए, हम आपके साथ में हैं और निर्णय भी जनता के हाथ में आया। जहां पूरे नगर निगम में खास तौर पर ट्रांस हिंडन एरिया में भाजपा की लहर थी, वहां पर लोगों ने उनके विपरीत और हमारे पक्ष में मतदान किया। जनता जनार्दन ने हमारे काम को असली भाजपा का काम माना। यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है। यह जीत बुराई पर अच्छाई की जीत है। यह सुनते ही माहौल भावुक हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट और हर हर महादेव, घर घर महादेव के नारों से समारोह स्थल गूंज उठा।

इस अवसर पर वहां के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और समाजसेवी सुभाष शर्मा, कृष्ण गोपाल, नामदेव, घनश्याम गुप्ता, अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, श्यामवीर भदोरिया, विमला भट्ट, राम अवतार यादव, अनिल एडवोकेट, वीरेंद्र गहलोत, अरविंद माहेश्वरी, प्रभात झा एडवोकेट, विनोद प्रजापति, के एल मित्तल, बी एस मित्तल, राम सिंह, भगत सिंह, गिरीश शर्मा, अमृत शर्मा, मंजू शर्मा, ओमवती रेखा, मेघा, पूनम, अनवर अली खान, राज वर्मा, श्याम वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

विदेशों में बज रहा है भारत का डंका: विजय धामा

 गाजियाबाद। भाजपा नेता  विजय धामा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का जबरदस्त विकास हो रहा है तो पीएम नरेंद्र

Read More »

दीपक व कृष्णा यादव को शादी की सालगिरह पर दी बधाई

गाजियाबाद समाजसेवी दीपक यादव एवं कृष्णा यादव की शादी की सालगिरह परिवारजनों ने बड़े ही धूमधाम में उत्साह के साथ मनाई इस दौरान दैनिक कृष्ण

Read More »

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को दिया विकास की सौगात: विकास बंसल

 गाजियाबाद। भाजपा नेता विकास बंसल ने कहा   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से भारत तरक्की की नई नई ऊचाइयां छू रहा है। पीएम

Read More »

विश्व में हो रही है मोदी की जय- जयकार: चिराग गोयल

  गाजियाबाद। भाजपा नेता चिराग गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा है। उनके कार्यकाल की जितनी सराहना

Read More »

सिद्ध पीठ प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया खीर का भंडारा

 सिद्ध पीठ प्राचीन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर मैं मंदिर के महंत श्री विजय गिरी जी महाराज द्वारा भक्तों एवं गरीबों को खीर का भंडारा वितरण

Read More »