
गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर एक की निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने अपने वार्ड में काम करवाने की कार्रवाई तेज कर दी है। उनके वार्ड प्रतिनिधि और पूर्व पार्षद मनोज गोयल हर समय अपने वार्ड में ततपर देखे जा रहे हैं। एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि “विकास किया है विकास करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे” जैसे लोकलुभावन नारे के दम पर वार्ड पार्षद कुसुम मनोज गोयल जनता के बीच से जीत कर आई हैं और जीत कर आते ही उन्होंने अपना काम चालू कर दिया।

इस सिलसिले में गुरुवार को गाजियाबाद नगर निगम के जूनियर अभियंता संजय गंगवार, जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी के अध्यक्ष टी एस डबराल, समाजसेवी एसआर सिंह द्वारा जयपुरिया में होने वाले काम का सर्वे किया गया। जिसके क्रम में अभियंता द्वारा लोगों की मांग पर यह आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही वहां का कार्य शुरू हो जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि मनोज गोयल ने बताया कि कौशाम्बी में जलभराव एक बड़ी समस्या है। वैसे तो पिछले 5 वर्षों के अथक प्रयत्नों से जलभराव पहले से काफी कम हो गया है, मगर यह और कम हो जाए, इसके लिए कुछ खास पॉइंट को संबंधित अधिकारी को दिखाकर वहां पर जल्दी कार्य करने के लिए बोला गया है, जो शीघ्र शुरू हो जाएगा।