गाजियाबाद भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता ने कहा,‘‘हमको भी एक संकल्प लेना है, हमें भारत को एक सशक्त व ताकतवर देश बनाना है। और भारत का नागरिक होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि भारत अब एक कमजोर भारत नहीं रहा, भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत का इतिहास रहा है… भारत ने आज तक दुनिया के किसी देश पर न तो कभी आक्रमण किया और न ही दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर कभी कब्जा किया। यह भारतवासियों का चरित्र रहा है लेकिन भारत की ओर आँख उठाकर किसी ने बुरी नजर से देखने की कोशिश की तो भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।’’
स्वर्गीय अनंगपाल धामा की 11वीं बरसी पर मनोज धामा ने परिवार के साथ किया हवन पूजन
लोनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपनी धर्मपत्नी चेयरमैन रंजीत धामा एवं परिवार के