गार्गा क्रिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम इमर्जिंग टैलेंट 2022 का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। जिसमे गाजियाबाद क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। परफॉर्मर ऑफ द डे आकाश को ₹2100/- की सम्मान राशि से कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रवीण बत्रा , पूजा गिल्होत्रा , शांति सिंह व गण मान्या जज द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रहे प्रवीन बत्रा द्वारा सभी बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिखर् पब्लिक स्कूल की प्रबंधक पूजा गिल्होत्रा जी व समाजसेवी शांति सिंह ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद स्वरूप सभी बच्चों को सम्मानित किया।
आयोजक रिया सिंह व रोहित राजपूत जी ने सभी उपस्थित अतिथि व प्रतिभागियों को उचित सम्मान देकर सम्मानित किया और मुख्य रुप से सुप्रसिद्द डांस कोरिओग्राफर भुप्पी सर को दो मिनट को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की। विशेष रूप से राजन यादव,श्री चौहान, अमित शर्मा, राजा सिद्दीकी, अंकित वालिया, नितिन मार्क्स व जज नाजिम सर, श्रिन्गारिका मैम, लकी थापा उपस्थित रहे।
मेघना बंसल ने मेयर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरबिलास गुप्ता के नाम पर राजनगर सड़क का नाम रखने की माँग की
आज अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ का एक ग्रुप ज़िला प्रभारी अधिवक्ता विष्णुदीप गर्ग के नेतृत्व में शहर मेयर सुनीता दयाल जी से मुलाक़ात की