गाजियाबादः केंद्रीय श्रम संगठनों और स्वतंत्र औद्योगिक फेडरेशनों के नेतृत्व और आव्हान पर गाजियाबाद स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की तीनों शाखाओं में कर्मियों ने अपनी निम्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रमुख मांगें :- 1-LIC में IPO नहीं लाया जाना चाहिए 2-सार्वजनिक उद्यमों के निजीकरण को बन्द किया जाये । 3-श्रम कानूनों में सरकार द्वारा मनमाना बदलाव के खिलाफ 4- NPS के स्थान पर सभी को पुरानी पेंशन लागू की जाये । 5- LIC कर्मचारियों की फैमिली पेंशन स्कीम में सुधार किया जाना चाहिए। 6- LIC में संवर्ग 3 & 4 में नई भर्ती की जाये। इस हड़ताल के माध्यम से की जा रही मांगों के समर्थन में दिनेश कुमार,पंकज शर्मा, गौरव कुमार , राजू, संजय कौशिक,अर्नव मोण्डल,मयंक वाजपेयी,बीएस नेगी , संदीप गुप्ता, पूनम सिंह, प्रीति त्यागी, सुनील कुमार, चंचल सैनी, विनीता, सुमित कुमार, जगतनारायण, राकेश सक्सैना, जितेन्द्र रावत ,सुरभि विश्नोई , शिवांग सिंह,राजकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
मेघना बंसल ने मेयर को ज्ञापन देकर वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरबिलास गुप्ता के नाम पर राजनगर सड़क का नाम रखने की माँग की
आज अखिल भारतीय वैश्य स्वाभिमान महासंघ का एक ग्रुप ज़िला प्रभारी अधिवक्ता विष्णुदीप गर्ग के नेतृत्व में शहर मेयर सुनीता दयाल जी से मुलाक़ात की