गाजियाबाद डी पी एस जी वी में चेयरमैन कप पुरस्कार वितरण समारोह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद अत्यंत आवश्यक हैं | विशेष रूप से छात्रों में संघर्ष, दलीय भावना , परस्पर सहभागिता , तालमेल आदि गुणो का विकास खेलकूद द्वारा ही होता है | इसी भाव को आगे बढ़ाने में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद संस्था निरंतर प्रयासरत रहती है | छात्रों का चहुंमुखी विकास करने हेतु दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद संस्था ने अपनी ही शाखा के अन्य विद्यालयों के साथ अंतर्विद्यालयी चेयरमैन कप श्रंखला का आयोजन किया जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलों बास्केटबाल , फुटबाल, क्रिकेट ,योगा, स्केटिंग , टाइकोंडो ,बैडमिंटन आदि खेलों को सम्मलित किया गया | आज सोमवार 28फरवरी 2022 को दिल्ली पब्लिक स्कूल वसुंधरा में इस शृंखला के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माया कौलेज (अजमेर ) के भूतपूर्व प्रधानाचार्य श्री प्रमोद शर्मा जी थे | कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा खेल कप्तान प्रखर बिस्ट के भाषण के साथ हुआ | बालिकाओं द्वारा की गई शिव स्तुति व नृत्य प्रस्तुति ने सम्पूर्ण वातावरण को उत्साह से भर दिया | पुरस्कार वितरण तीन चरणों में हुआ | विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय श्री त्रिलोक सिंह बिस्ट जी ने खेलों का जीवन में महत्व बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि इस क्षेत्र में भी करियर के अच्छे विकल्प हैं | छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए | वसुंधरा शाखा बास्केट बाल में दूसरे स्थान पर रही | मुख्य अतिथि ने बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया | साथ ही खेलों के प्रति अपनी रुचि जाग्रत करने पर बल दिया | इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ |
एलबीएस कोचिंग सेंटर टीएनएम क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया मैच
गाजियाबाद जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड मैं चल रहे श्री हरि प्रसाद अंदर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज तीसरा मैच एलबीएस कोचिंग सेंटर टीएनएम क्रिकेट अकादमी के