
रक्तदान सर्वोत्तम दान – गुरप्रीत रम्मी
गाजियाबाद पंजाबी कल्चरल सोसायटी द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH 7 सोसायटी के क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां निस्वार्थ भाव से 35 लोगो ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप पधारे आक्सीजन मैन के नाम से विख्यात सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी ने कहा की रक्तदान बहुत ही सर्वोत्तम दान है यह किसी भीं व्यक्ति की जिन्दगी बचाने में सहायक सिद्ध होता है रक्तदान करना मानवता के नाते हमारा फर्ज है रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए। आगे आपने कहा की पंजाबी कल्चरल सोसायटी ने प्रथम रक्तदान शिविर आयोजित कर मानवता के नाते अपना फर्ज निभाया है जिसके लिए ये बधाई के पात्र है इस अवसर पर पंजाबी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को सरोपा भेंट कर आभार प्रकट किया।
रक्त एकत्र करने हेतु जिला अस्पताल एमएमजी के ब्लड बैंक की टीम डॉक्टर उर्वशी गुप्ता व विनोद कुमार के नेतृत्व में पधारी टीम साथ सोसायटी के कोषाध्यकश सुखविंदर संधू ने मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप दिया पंजाबी कल्चरल सोसायटी की ओर से सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विशाल ऐरे, जी एस ढिल्लो, दीपक चोपड़ा,हरजीत सिंह चड्डा,मदीप सिंह, गुप्रीत सिंह , डी पी एस भाटिया ,हरविंदर कौर आदि उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में पूर्ण रूप से कोविड गाइडलाइंस का निर्वाह किया गया
