
हमेशा सोच समझ कर भरोसा करिए क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी जीभ को काट देते हैं इंसान को इंसान से दूर करने वाली पहली चीज जुबान और दूसरी चीज हैं पैसा प्रकृति रुप ईश्वर इंसान को सिर्फ मिलाने का काम करते हैं संबंधों में नजदीकियां या दूरियां बढ़ाने का काम इंसान स्वयं करता है क्षमा उन फूलों के समान हैं जो कुचले जाने पर भी खुशबू देना नहीं भूलती खूबसूरत चेहरा भी बूढ़ा हो जाता है ताकतवर जिस्म भी एक दिन ढल जाता है ओहदा और पद भी एक दिन खत्म होता है लेकिन एक अच्छा इंसान हमेशा अच्छा इंसान ही रहता है सत्य को सिद्ध करने के लिए किसी से जिद्द करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सत्य सही समय पर स्वयं सिद्ध हो जाता है जो व्यक्ति स्पष्ट सीधी व सत्य बात करता है उसकी वाणी कठोर अवश्य होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता